समूह के सभी सदस्य द्वारा स्वीकृत नियम व शर्ते (पंजीकरण)

(1) आप केवल सौ रूपये मासिक देकर भी हमारे समूह में जुड़ सकते है।

(2) आप एक हजार रूपये प्रतिवर्ष व तीन हजार रूपये देकर हमारे समूह से जुड़ सकते है। आप की सदस्यता पर हमारा समूह आपको आठ प्रतिशत वार्षिक दर से व्याज भुगतान करेगा।

(3) आप् सौ रूपये देकर एक हजार, एक हजार देकर दस हजार व तीन हजार रूपये देकर तीस हजार रूपये तक की मदद हमारे समूह से ले सकते है जिसके लिए आप को अपना एक समूह हमारे को देना होगा। जिस समूह के कोषाध्यक्ष का चयन स्वयं आप के समूह के सदस्य ही करेगें। आपके समूह कर राशि जिम्मेदारी आपके कोषाध्यक्ष की होगी।

(4) आप की जमा राशि की जिम्मेवारी कोषाध्यक्ष व समूह प्रबन्धक की होगी।

(5) आपकी सहमती के बिना कोषाध्यक्ष व समूह प्रबन्धक आप की जमाराशि को नहीं निकाल सकते।

(6) किसी भी प्रकार के फैसले के लिए आप की सहमती होनी चाहिए। बिना किसी सहमती से लेनदेन करने परकानूनी कार्यवाही कर सकते है ।

(7) बिना किसी सहमती से कोई भी कार्य करने पर कोषाध्यक्ष व समूह प्रबन्धक जिम्मेवार होगे।

(৪) मुझे जरूरत पड़ने पर मेरी जमा राशि तीन दिनों के भीतर मुझे भुगतान करनी होगी। एक साल से पहले छ: प्रतिशत ब्याज दर एक साल पुरा होने के बाद आठ प्रतिशत ब्याज दर के साथ भुगतान करनी होगी।

(9) समूह में आए ब्याज को हम सभी सदस्यों की सहमती से आठ प्रतिशत हमारी जमा राशि एक प्रतिशत कोषाध्यक्ष एक प्रतिशत समूह प्रबन्धक व एक प्रतिशत समाज जनसेवा में खर्च करने के लिए सहमत है। जो आपके गांव या शहर में ही खर्च किया जाएगा।

(10) आप के समूह में हर महिने की सदस्यता को बारी बारी आप के समूह में ही सबको आपके कोषाध्यक्ष द्वारा जरूरत वाले सदस्यों को दिया जाएगा।

(11) इस राशि को सबसे पहले उस व्यक्ति को दिया जाएगा जिसके घर पर कोई अचानक बीमार या किसी प्रकार की अनहोनी होने पर तीन दिनों के भीतर समूह के प्रधान व कोषाध्यक्ष द्वारा दिया जाएगा। जो आपको एक से दो सालों के बीच समूह को एक प्रतिशत मासिक ब्याज दर के साथ वापिस लौटाना होगा।

(12) नियमों व शर्तों का पालन न करने पर समूह के कोषाध्यक्ष व समूह प्रबन्धक अपनी शिकायत समूह के अध्यक्ष पद के पास भेजेगें आगामी कानूनी कार्यवाही अध्यक्ष महोदय जी करेगें।

(13) तीन साल तक कम से कम हर महिने 100रू. या 100 लोगों को समूह से जोड़ने पर किसी भी प्रकार की दुरघटना होने पर हमारा समूह उस व्यक्ति के नौमिनी को 10000रू. की तुरन्त मदद करेगा |

समूह के सभी सदस्य द्वारा स्वीकृत नियम व शर्तें (लोन लेने) :-

(1) आपका समूह केवल आप के गांव व शहर का ही होगा।

(2) आपके समूह में दस से बीस लोग ही होने चाहिए।

(3) समूह का कोषाध्यक्ष व होगा जिसका समूह में सबसे ज्यादा सहयोग रहेगा।

(4) कोई भी जरूरत नहीं होने पर आप अपने समूह का पैसा दूसरे समूह को दे सकते है । जिसकी पूरी जिम्मेवारी आपके समूह के कोषाध्यक्ष को लेनी होगी।

(5) लेने वाले समूह की जिम्मेवारी समूह के कोषाध्यक्ष व समूह प्रबन्धक की होगी।

(6) एक हजार से दस हजार रूपये तक की सहायता आपका कोषाध्यक्ष कर सकता है।

(7) दस हजार से एक लाख तक की सहायता समूह के कोषाध्यक्ष, समूह प्रबन्धक व सभी प्रधान की सहमती से कर सकते है।

(8) एक लाख से अधिक की सहायता के लिए हमें समूह के अध्यक्ष जी को एक प्रस्ताव भेजना होगा।

(9) समूह के अध्यक्ष ही एक लाख से अधिक की राशि को सहमति दे सकते है।

CC LIMIT

C.C Limet 80/20 अधिनियम के तहत दिया जाता है आपको CC LIMIT के तहत 20% राशि जमा करने पर 80 % यानी TOTAL 100% तक की राशि दी जाती है जिससे आप 1 to 5 वर्ष मे मासिक वॉयज़ दर के साथ एक आसान EMI किश्त के साथ वापीस कर सकते है | किसी प्रकार से EMI भुगतान न करने पर आपको 1% का अतिरिखत शुल्क भुगतान करना होगा |आपकी की लिमिट राशि हर समय आपकी सेवा मे उपब्लध करवाई जाएँगी जिसके लिए 1 से 3 दिन का समय लग सकता है | पहली बार कार्ड बनाने में 3 से 30 दिन का समय लगेंगा 3 से 30 दिनों में आपकी लिमिट राशि आपके खाते में आजाएंगी खाते राशि आने के बाद आपको 90 दिनों तक कोई चार्ज नहीं देना होंगा | 90 दिनों तक कोई EMI या पेमेंट न करने पर आपको 1% मासिक व 1 % OVER DUE चार्ज देना होंगा |